त्रिरत्न बौद्ध महासंघ, आदीपुर शाखा
।। निमंत्रण ।।
करूणा विहार, आदीपुर -कच्छ में
आगामी आषाढ़ पूर्णिमा -भगवान तथागत गोत्तम बुद्ध के 2516 वे धम्मचक्कपब्बत्तन दिन के उपलक्ष्य में एक धार्मिक महोत्सव का आयोजन दि:9.7.2017 रविवार को कीया गया है ।कृपया विशाल संख्या में उपस्थित रहकर प्रसंग की शोभा बढ़ाए । सभी को परिवार एवं मित्रों के साथ निमंत्रण है ।
-:कार्यक्रम :-
धम्म शिबिर: (नि:शुल्क) दि: 9.7.2017 रविवार सुबह: 10.30 बजे से साम 5.00 बजे तकबुद्ध वंदना सुत्र पठन एवं धम्म देसना:समय: 5.00 7.00मैत्री भोज समय : साम 7.00 बजे
स्थल:
करूनाविहार कन्या सदन, आदीपुर
वार्ड नं. 5/ए
प्लांट : 523-526
रामबाग हॉस्पीटल के पास,
आदीपुर, कच्छ ।
गुजरात
निमंत्रक:
त्रिरत्न बौद्ध महासंघ, आदीपुर शाखा
कच्छ जिल्ला बौद्ध समाज
संपर्क :
9427512820
9978318918
9979846545
No comments:
Post a Comment