Monday, 4 July 2016

अहमदाबाद के धम्म मित्रों के लिए एक दिवसिय स्नेह मिलन (Get Together)

त्रिरत्न बौद्घ महासंघ

केवल अमदावाद के धम्म मित्रों के लिए।

अहमदाबाद के धम्म मित्रों के लिए एक दिवसिय स्नेह मिलन (get together )का आयोजन कीया गया है।

दि: 17.7.2016 रविवार को

विषय : अहमदाबाद के धम्म मित्रो के
 चेप्टर का विकास (चचॉ एवं मार्गदशँन )

नेतृत्व :
धम्मचारी गण, पुण्यक्षेत्र चेप्टर

स्थान:
नगरा (खंभात) जहां वैरोचन बुद्ध की मूर्ति हैं जिसको गांव के लोग कुल देव मानते हैं।

नगरा जाने के लिए कार उपलब्ध रहेगी जो अहमदाबाद के धम्म मित्र है उन्होंने ने आना हैं।
प्रवास खचँ अंदाजित - रु.200/- प्रति व्यक्ति

संपर्क:
धम्ममित्र सुगत शाक्य
9722437038
धम्ममित्र अनंत वर्धन
9510019379

भोजन दान :
धम्ममित्र सुरेश महेरीया (नडियाद)

No comments:

Post a Comment